कोलकाता में मेसी इवेंट हिंसा: मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त गिरफ्तार

Sat 13-Dec-2025,05:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कोलकाता में मेसी इवेंट हिंसा: मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त गिरफ्तार
  • सॉल्टलेक स्टेडियम में मेसी इवेंट के दौरान अव्यवस्था और हिंसा के बाद मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

  • मेसी और अन्य खिलाड़ियों के केवल 22 मिनट रुकने से नाराज फैंस ने कुर्सियां और बोतलें फेंकी, हालात बिगड़ गए।

  •  

    पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, जबकि AIFF ने इवेंट से किसी भी संबंध से इनकार किया।

West Bengal / Kolkata :

कोलकाता/ कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित युवाभारती स्टेडियम में लियोनेल मेसी के दौरे को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब भारी अव्यवस्था और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने की है।

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 14 साल बाद शनिवार को भारत पहुंचे। उनके साथ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी थे। तीनों खिलाड़ी रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया।

सुबह करीब 11 बजे मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल रहे। इसके बाद खिलाड़ी सॉल्टलेक स्टेडियम पहुंचे, जहां हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए मौजूद थे।

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। स्टेडियम में मेसी और अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी महज 22 मिनट तक सीमित रही। खिलाड़ियों के जल्दी निकल जाने से नाराज फैंस ने स्टैंड में हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना के बाद एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने साफ किया कि यह उनका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था और उनका इस आयोजन से कोई संबंध नहीं है। वहीं, पुलिस महानिदेशक ने यह टिप्पणी भी की कि दर्शकों को उनके टिकट का पैसा वापस किया जाना चाहिए।

कोलकाता के बाद मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के अगले चरण के तहत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वहां वे उप्पल स्टेडियम में एक 7x7 फुटबॉल मैच और एक एग्जिबिशन मैच खेलेंगे। इस दौरान एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी आयोजित किया जाएगा और मेसी की मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात प्रस्तावित है।

UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में मेसी भारत में चार शहरों कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ उनका यह दौरा समाप्त होगा।