लखीमपुर: औरंगाबाद खीरी आज़ाद नगर में दो घरों में चोरी, नकदी व कीमती सामान साफ

Wed 17-Dec-2025,10:07 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर: औरंगाबाद खीरी आज़ाद नगर में दो घरों में चोरी, नकदी व कीमती सामान साफ
  • औरंगाबाद खीरी के मैगलगंज में आज़ाद नगर मोहल्ले में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया, नकदी व कीमती सामान चोरी, पुलिस जांच जारी।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी, औरंगाबाद खीरी के मैगलगंज कस्बे में चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल बन गया है। कस्बे के गुरुद्वारा के सामने जाने वाले मार्ग पर स्थित आज़ाद नगर मोहल्ले में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया। चोरों ने घरों में घुसकर नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार सदमे में हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरों ने देर रात उस समय वारदात को अंजाम दिया जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले और अलमारियों से नकदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान गायब था। चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मैगलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में रात्रि गश्त की कमी के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।