ठंड और कोहरे पर CM योगी सख्त, कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था के निर्देश
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कोहरे और ठंड को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए, खुले में सोने वालों की जांच, कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था अनिवार्य।
लखनऊ/ लखनऊ में बढ़ते कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और नगर निकायों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि ठंड से किसी भी व्यक्ति की जान को खतरा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। इसके लिए प्रशासन द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाए और जरूरतमंद लोगों को तुरंत रैन बसेरों या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को लगातार कंबल वितरित किए जाएं, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें।
सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ठंड और कोहरे के कारण किसी भी नागरिक को असुविधा या नुकसान न हो। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि राहत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जरूरत पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।