धुंध की वजह से IND vs SA चौथा टी20 रद्द, अहमदाबाद में होगा सीरीज फैसला
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 रद्द। भारत 2-1 से आगे, सीरीज का फैसला अब अहमदाबाद में।
मैच रद्द होने से भारत को फायदा, टीम 2-1 से सीरीज में आगे, दक्षिण अफ्रीका को नहीं मिला बराबरी का मौका।
अब अहमदाबाद में खेला जाएगा सीरीज का अंतिम मुकाबला, जहां तय होगा ट्रॉफी का असली हकदार।
लखनऊ/ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला मौसम की मार झेलते हुए आखिरकार रद्द कर दिया गया। यह मुकाबला 17 दिसंबर, बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होना था, लेकिन घने कोहरे और धुंध के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका। करीब तीन घंटे तक इंतजार और बार-बार पिच निरीक्षण के बावजूद अंपायरों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मैच रद्द करने का फैसला लिया।
मैच का टॉस पहले शाम 6:30 बजे होना था, लेकिन दृश्यता बेहद खराब होने के कारण इसे पहले 6:50 बजे तक टाल दिया गया। इसके बाद 7:30, 8:00 और 8:30 बजे भी पिच का जायजा लिया गया, मगर धुंध की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अंततः रात 9:25 बजे अंतिम निरीक्षण के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी।
इस मैच के रद्द होने का सीधा फायदा भारतीय टीम को मिला है। भारत पहले से ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में चौथा मुकाबला रद्द होने से भारत की बढ़त बरकरार रही, जबकि दक्षिण अफ्रीका को बराबरी का मौका नहीं मिल सका। हालांकि, सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला अब अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी।
लखनऊ में लगातार बढ़ रही सर्दी और कोहरे ने उत्तर भारत में खेल आयोजनों पर असर डालना शुरू कर दिया है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी निराश होकर लौटना पड़ा। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि मुकाबला थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन खेला जाएगा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दृश्यता बेहद जरूरी होती है, खासकर फील्डिंग और बॉल ट्रैकिंग के लिए।
अब सभी की निगाहें अहमदाबाद में होने वाले पांचवें टी20 मुकाबले पर टिकी हैं। अगर भारत यह मैच जीतता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त का भी सवाल होगा।