Lakhimpur Breaking | लखीमपुर खीरी में सनसनी: सदर विधायक कार्यालय के पास युवक की चाकू से हत्या

Thu 18-Dec-2025,02:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Lakhimpur Breaking | लखीमपुर खीरी में सनसनी: सदर विधायक कार्यालय के पास युवक की चाकू से हत्या Lakhimpur-Kheri-News
  • पटेल नगर में नवयुवक की चाकू से हत्या.

  • मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई.

  • पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / लखीमपुर खीरी के सदर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब सदर विधायक योगेश वर्मा के कार्यालय के पास पटेल नगर इलाके में एक नवयुवक का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने सुबह सड़क किनारे खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है और उसके शरीर पर कई गहरे घाव के निशान पाए गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा सकें। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।