हजारीबाग में बड़ी पुलिस कार्रवाई: पांडेय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, हथियार व गोलियां बरामद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Hazaribagh-Crime-News
पांडेय गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार.
हथियार, जिंदा गोलियां और मोबाइल फोन बरामद.
डकैती की साजिश नाकाम, पुलिस की सतर्क कार्रवाई.
Hazaribagh / हजारीबाग में पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए पांडेय गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 की रात करीब 12:10 बजे उस समय की गई, जब पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चरही–बादम सड़क स्थित ग्राम इंद्रा के जंगल में कुछ अपराधी हथियार और गोलियों के साथ बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।