लखीमपुर: औरंगाबाद क्षेत्र चोरी मामला: खेत में बने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस फिर सवालों के घेरे में

Thu 18-Dec-2025,03:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर: औरंगाबाद क्षेत्र चोरी मामला: खेत में बने मकान से लाखों की चोरी, पुलिस फिर सवालों के घेरे में
  • लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद क्षेत्र में चोरों ने खेत में बने मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात चोरी किए, पुलिस की नाकामी से लोगों में रोष।

  • दर्जनों चोरी की घटनाओं के बावजूद औरंगाबाद पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा करने में नाकाम। स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस से रात्री गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी (औरंगाबाद क्षेत्र) में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ढखौरा के बाहर खेत में बने मकान में रह रहे सरजू के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मकान में सेंध लगाकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला। खेत में फैले सामान को देखकर चोरी की आशंका हुई, जिसके बाद अंदर जाकर देखा गया तो अलमारी और बक्से टूटे पड़े थे। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर नकद रुपये और कीमती गहने लेकर फरार हो गए।

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि औरंगाबाद चौकी क्षेत्र में पहले भी दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि रात में गश्त न के बराबर होती है, जिसका फायदा चोर बेखौफ होकर उठा रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्री गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और लंबित चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने की मांग की है।