गिरिडीह: अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव 6 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े, एसीबी ने सहयोगी सहित हिरासत में लिया

Fri 19-Dec-2025,02:00 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गिरिडीह: अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव 6 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े, एसीबी ने सहयोगी सहित हिरासत में लिया Giridih-News
  • अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव रिश्वत लेते पकड़े गए. 

  • सहयोगी मुकेश कुमार हिरासत में.

  • एसीबी ने मामले की जांच शुरू की.

Jharkhand / Giridih :

Giridih / गिरिडीह जिले के बेंगाबाद अंचल में अंचल निरीक्षक (सीआई) सुरेन्द्र यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। जांच के दौरान उनके सहयोगी मुकेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया, जिसे एसीबी टीम अपने साथ धनबाद ले गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत के आधार पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। इस घटना से इलाके में प्रशासनिक जवाबदेही और नियमों के पालन की संदेश स्पष्ट होता है।

Watch Full Video : https://youtu.be/zd-d5YeQbHg?si=XSPHi4EcKH1A4-js