G RAM G Bill | Chirag Paswan Statement: विपक्ष का अस्वीकार्य व्यवहार, शर्मनाक है

Fri 19-Dec-2025,01:54 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

G RAM G Bill | Chirag Paswan Statement: विपक्ष का अस्वीकार्य व्यवहार, शर्मनाक है Chirag-Paswan-Statement
  • G RAM G योजना से गांव और गरीबों को सशक्त बनाया जाएगा.

  • कांग्रेस का सदन में अस्वीकार्य व्यवहार. 

  • संसदीय परंपराओं का उल्लंघन.

Delhi / Delhi :

Delhi / गांवों को मजबूत करने और गांव-शहर के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य से G RAM G योजना लाई गई है। इस योजना के जरिए ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो महात्मा गांधी के उस विचार से जुड़ा है कि देश की असली ताकत उसके गांवों में बसती है। गरीब और वंचित वर्ग को सशक्त करना इस पहल का मुख्य लक्ष्य बताया गया है।

हालांकि, इस विधेयक के पारित होने के दौरान संसद में जो दृश्य देखने को मिले, वे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहे। विरोध करना विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है और अपनी बात मजबूती से रखना भी जरूरी है, लेकिन सदन की मर्यादा को तोड़ना किसी भी हाल में उचित नहीं ठहराया जा सकता। आठ घंटे की लंबी चर्चा में सभी दलों को अपनी राय रखने का पूरा अवसर मिला, इसके बावजूद जिस तरह संसदीय परंपराओं को नजरअंदाज किया गया, वह चिंता का विषय है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि असहमति भी गरिमा और मर्यादा के साथ व्यक्त की जाए।

Watch Full Video: Chirag Paswan Stanement 

https://youtu.be/bG_07InJzCc?si=ihAG7-mZAZPFKdkb