अमित शाह ने काकोरी कांड के शहीदों को नमन किया, स्वतंत्रता संग्राम का बताया आधार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
अमित शाह ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीरों को नमन कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया।
राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह ने ब्रिटिश सत्ता की नींव हिलाने का साहसिक कार्य किया।
गृह मंत्री ने कहा कि इन क्रांतिकारियों का बलिदान आज भी देशवासियों को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।
Delhi/ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने काकोरी ट्रेन एक्शन के महान क्रांतिकारियों पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि इन वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के माध्यम से स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की तथा ब्रिटिश हुकूमत की नींव को हिला दिया।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए संदेश में श्री अमित शाह ने कहा कि इन क्रांतिकारियों का यह स्पष्ट संकल्प था कि देश के संसाधनों और मेहनतकश नागरिकों के श्रम से बनी वस्तुओं पर अधिकार केवल भारतवासियों का होना चाहिए। उन्होंने न केवल इस विचार को साकार किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के क्रांतिकारियों के लिए साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा भी बने।
गृह मंत्री ने कहा कि देश इन अमर बलिदानियों को कभी नहीं भूल सकता और उनका जीवन भारत की स्वतंत्रता गाथा का स्वर्णिम अध्याय है।