Bangladesh Voilance: क्या बोलती पब्लिक? मीडिया पर हमले, सरकार पर सवाल और बिगड़ती कानून-व्यवस्था | Public Review
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Bangladesh-V-oilance_-Public-Review
बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी से हालात तनावपूर्ण.
मीडिया पर हमले, लोकतंत्र पर सीधा सवाल.
सरकार और कानून-व्यवस्था को लेकर जनता की चिंता.
Bangladesh / बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उस्मान हादी के साथी अब्दुल्ला जाबेर द्वारा यूनुस सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद हालात को लेकर आम जनता में गुस्सा और चिंता दोनों देखी जा रही है। यूज़र्स का कहना है कि सड़कों पर उन्मादी भीड़ द्वारा आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा यह दिखाती है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
कई लोगों ने मीडिया संस्थानों पर हुए हमलों को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया है। डेली स्टार और प्रथम आलो जैसे प्रतिष्ठित अख़बारों को निशाना बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि सरकार और पुलिस आखिर कहां हैं। ढाका समेत कई इलाकों में हालात बेकाबू होने की बात कही जा रही है।
कुछ यूज़र्स ने धार्मिक कट्टरवाद को हिंसा की जड़ बताते हुए कहा कि चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा से जुड़ा हो, अंत में नुकसान आम नागरिकों का ही होता है। वहीं कई प्रतिक्रियाओं में यह भी कहा गया कि हिंसा से सरकार गिराने की मानसिकता भविष्य के लिए खतरनाक संकेत है।
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर यही राय उभरकर आ रही है कि अगर समय रहते सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई, तो बांग्लादेश में हालात और बिगड़ सकते हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप कर शांति और कानून-व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।