लखीमपुर खीरी में सांडों का आतंक, बाजार में नाबालिग घायल, पैर टूटा

Sat 20-Dec-2025,07:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर खीरी में सांडों का आतंक, बाजार में नाबालिग घायल, पैर टूटा
  • लखीमपुर खीरी के खमरिया कस्बे में सांडों की लड़ाई से नाबालिग घायल, पैर टूटा। बाजार क्षेत्र में आवारा पशुओं से बढ़ा खतरा।

  • स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं से बढ़ते खतरे को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए।

  • बाजार और रिहायशी इलाकों में पशु नियंत्रण न होने से आम जनता की सुरक्षा पर संकट।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र अंतर्गत खमरिया कस्बे में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बाजार के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो सांड आपस में लड़ते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस आए। इस दौरान मटरिया गांव निवासी राजेन्द्र लोधी का नाबालिग बेटा उनकी चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़ते हुए सांडों में से एक ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई और हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चे को ईसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि कस्बे में लंबे समय से आवारा पशुओं की समस्या बनी हुई है, लेकिन नगर पंचायत और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। बाजार जैसे संवेदनशील इलाके में ऐसी घटनाएं कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और निर्दोष की जान जोखिम में न पड़े।