कियारा आडवाणी का बोल्ड फेयरी टेल अवतार वायरल, फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

Sun 21-Dec-2025,04:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कियारा आडवाणी का बोल्ड फेयरी टेल अवतार वायरल, फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। Kiara-Advani’s-Bold-Fairy-Tale-Look-Revealed-in-Toxic-Movie-First-Look
  • फिल्म ‘Toxic’ के फर्स्ट लुक में कियारा आडवाणी का बोल्ड और रहस्यमयी अवतार सामने आया। पोस्टर वायरल, फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

  • फर्स्ट लुक के बाद से ही फैंस फिल्म के ट्रेलर और टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘Toxic’ और ‘Kiara Advani New Look’ ट्रेंड करने लगे हैं,

Maharashtra / Mumbai :

मुबाई/ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘Toxic: The Movie’ का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है। फर्स्ट लुक पोस्टर में कियारा का अंदाज अब तक की उनकी इमेज से बिल्कुल अलग, ज्यादा बोल्ड, इंटेंस और रहस्यमयी नजर आ रहा है।

‘Toxic: The Movie’ के पहले लुक में कियारा आडवाणी को एक फेयरी टेल से इंस्पायर्ड डार्क अवतार में दिखाया गया है। उनकी आंखों में आत्मविश्वास, गहराई और एक अनकही कहानी झलकती नजर आती है। चेहरे के भाव गंभीर हैं, जो यह संकेत देते हैं कि फिल्म में उनका किरदार भावनात्मक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से जटिल होने वाला है। स्टाइलिश लेकिन सटल लुक ने फैंस को खासा प्रभावित किया है।

पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कियारा के इस नए रूप की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने इसे उनका करियर-बेस्ट लुक बताया, तो कुछ ने लिखा कि यह अवतार उन्हें एक नई और सशक्त अभिनेत्री के रूप में पेश करता है। खास बात यह है कि इस लुक में कियारा की ग्लैमर इमेज से हटकर एक डार्क, इमोशनल और रियल टोन दिखाई देती है।

फिल्म का टाइटल ही यह इशारा करता है कि इसकी कहानी आम मसाला फिल्मों से अलग होगी। ‘Toxic’ एक ऐसी कहानी होने वाली है जो रिश्तों, भावनाओं और इंसानी कमजोरियों के गहरे पहलुओं को छुएगी। कियारा का यह लुक साफ संकेत देता है कि उनका किरदार कहानी की धुरी होगा और दर्शकों पर गहरा असर छोड़ेगा।

फर्स्ट लुक के बाद से ही फैंस फिल्म के ट्रेलर और टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘Toxic’ और ‘Kiara Advani New Look’ ट्रेंड करने लगे हैं, जिससे फिल्म की शुरुआती चर्चा काफी मजबूत हो गई है।

गौरतलब है कि कियारा आडवाणी की फिल्म ‘Toxic: The Movie’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अभी से फिल्म को लेकर बढ़ता एक्साइटमेंट यह संकेत देता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चर्चा का विषय बन सकती है।