Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी हादसा, घने कोहरे में गन्ना वाहन चालक की मौत

Sun 21-Dec-2025,03:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Lakhimpur Kheri Road Accident: लखीमपुर खीरी हादसा, घने कोहरे में गन्ना वाहन चालक की मौत Lakhimpur-Kheri-Road-Accident_-Sugarcane-Vehicle-Driver-Killed-in-Fog
  • लखीमपुर खीरी में घने कोहरे के कारण सड़क हादसा, गन्ना ढुलाई वाहन चालक अमित पंडित की मौके पर मौत। पसगवां पुलिस ने जांच शुरू की।

  • हादसा जहांनीखेड़ा–बरबर मार्ग के चंदिला चौराहा के पास हुआ, गन्ना उतारकर क्रय केंद्र लौटते समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

  • सूचना पर पसगवां पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, हादसे के कारणों और दूसरे वाहन की भूमिका की जांच जारी।

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

लखीमपुर/ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गन्ना ढुलाई वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित पंडित, निवासी मैगलगंज, के रूप में हुई है। वह वाहन संख्या UP 31 T 7921 का चालक था और गन्ना उतारने के बाद वापस क्रय केंद्र की ओर जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित पंडित रविवार सुबह अपने वाहन से चीनी मिल में गन्ना उतारकर लौट रहा था। इसी दौरान जहांनीखेड़ा–बरबर मार्ग पर चंदिला चौराहा के पास अचानक सामने से आ रहे एक वाहन से उसकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गंभीर चोटें लगने के कारण अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पसगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रहा है, हालांकि दूसरे वाहन चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर सख्त यातायात व्यवस्था लागू की जाए, ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।