समय के सच का आईना: डॉन की बेटी मांग रही न्याय, सुनाई आपबीती

Sun 21-Dec-2025,03:20 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

समय के सच का आईना: डॉन की बेटी मांग रही न्याय, सुनाई आपबीती Haji-Mastan’s-Daughter-Seeks-Justice-from-PM-Modi-Over-Abuse-Allegations
  • हाजी मस्तान की बेटी हसीन मिर्जा ने यौन शोषण, जबरन शादी और संपत्ति हड़पने के आरोपों में पीएम मोदी और अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई।

  • हसीन मिर्जा का दावा है कि साल 1996 में नाबालिग उम्र में उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे से करा दी गई थी।

Maharashtra / Mumbai :

नागपुर/ देश के सबसे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। हसीन ने कथित यौन शोषण, जबरन शादी और संपत्ति हड़पने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उन्हें वर्षों से न्याय नहीं मिला और उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया।

हसीन मिर्जा का दावा है कि साल 1996 में नाबालिग उम्र में उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे से करा दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी व्यक्ति ने उनके साथ बलात्कार, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। इसके साथ ही आरोपी पर उनकी पहचान का दुरुपयोग कर संपत्ति हड़पने का भी आरोप लगाया गया है। हसीन के अनुसार, आरोपी व्यक्ति इससे पहले आठ बार शादी कर चुका था।

हसीन ने बताया कि लगातार प्रताड़ना और सामाजिक उपेक्षा के कारण उन्हें तीन बार आत्महत्या का प्रयास करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और उस समय कोई भी उनका साथ देने को तैयार नहीं था। उनका कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने उनके जीवन को पूरी तरह तोड़कर रख दिया।

मामले के सामने आने के बाद हसीन मिर्जा ने लोगों से एक भावुक अपील भी की है। उन्होंने कहा कि उनके पिता हाजी मस्तान के नाम को इस विवाद से न जोड़ा जाए। हसीन ने कहा,
“मुझे दुख होता है जब मेरे पिता का नाम इस तरह घसीटा जाता है। यह मेरी निजी लड़ाई है, मेरे पिता की नहीं। यह सब उनके निधन के दो साल बाद हुआ।”

गौरतलब है कि हसीन की यह अपील पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो के बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने न्याय के लिए अपने लंबे संघर्ष को उजागर किया। वीडियो के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फिर से हस्तक्षेप की मांग की है। हाजी मस्तान का नाम देश के अंडरवर्ल्ड इतिहास में काफी चर्चित रहा है। 1960 से 1980 के दशक तक वह मुंबई का ‘गॉडफादर’ माना जाता था और अवैध तस्करी से संगठित अपराध के सम्राट के रूप में उभरा था।