Ghaziabad Mall Viral Video: गाजियाबाद मॉल वीडियो वायरल: प्रपोज के बाद सिंदूर-मंगलसूत्र

Sun 21-Dec-2025,04:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Ghaziabad Mall Viral Video: गाजियाबाद मॉल वीडियो वायरल: प्रपोज के बाद सिंदूर-मंगलसूत्र Ghaziabad-Mall-Viral-Video
  • गाजियाबाद के गौर सेंट्रल मॉल में सिंदूर-मंगलसूत्र के साथ प्रपोजल का वीडियो वायरल। सोशल मीडिया पर संस्कृति, सहमति और रील कल्चर को लेकर बहस।

  • मशहूर फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान (KRK) ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि लड़की के माता-पिता पर क्या बीतेगी और इसे गलत परवरिश का नतीजा बताया।

  •  हालांकि, यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया के दौर में निजी पलों को सार्वजनिक मंच पर दिखाने की सीमाएं क्या होनी चाहिए।

Uttar Pradesh / Ghaziabad :

गाजियाबाद/ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित गौर सेंट्रल मॉल से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक पहले एक युवती को सार्वजनिक रूप से प्रपोज करता है और फिर उसे सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाता हुआ नजर आता है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद यूज़र्स ने इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने इसे प्यार की आज़ादी और निजी निर्णय का मामला बताया, तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति और विवाह की मर्यादा से जोड़कर आलोचना की। मशहूर फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान (KRK) ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि लड़की के माता-पिता पर क्या बीतेगी और इसे गलत परवरिश का नतीजा बताया।

कई अन्य यूज़र्स ने इस पूरे घटनाक्रम को रील कल्चर और सोशल मीडिया लोकप्रियता की दौड़ से जोड़कर देखा। कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ ने सार्वजनिक स्थान पर विवाह जैसे संस्कार का प्रदर्शन करने को अनुचित बताया। एक यूज़र ने इसे “गौर सेंट्रल मंदिर” तक कह डाला, जबकि कुछ लोगों ने भीड़ जुटने और तमाशबीनों पर भी तंज कसा।

वहीं, एक वर्ग ऐसा भी है जिसने इस घटना का समर्थन किया। कुछ यूज़र्स का कहना है कि यदि दो बालिग आपसी सहमति से ऐसा करते हैं, तो इसमें समाज को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उनका तर्क है कि इससे शादी में होने वाले भारी खर्च और सामाजिक दबाव से भी बचा जा सकता है।

फिलहाल इस मामले पर प्रशासन या मॉल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है और इसमें दिख रहे लोग कौन हैं। हालांकि, यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया के दौर में निजी पलों को सार्वजनिक मंच पर दिखाने की सीमाएं क्या होनी चाहिए।