Jammu School Bus Accident | जम्मू में बड़ा सड़क हादसा: पिकनिक से लौट रही स्कूल बस पलटी, 35 बच्चे घाय
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Jammu-School-Bus-Accident
जम्मू के बिश्नाह रिंग रोड पर स्कूल बस पलटी.
35 स्कूली बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी.
तेज रफ्तार से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस.
Jammu / जम्मू में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। बिश्नाह के पास रिंग रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में करीब 35 स्कूली बच्चे घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। बस के पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बिना देर किए राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। सभी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।