भारत में अंतर-पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव, सक्रिय व गरिमामय बुढ़ापा लक्ष्य
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Intergenerational-Bonding-Festival-India-2025
भारत सरकार ने मध्य प्रदेश में अंतर-पीढ़ीगत संबंधों के उत्सव से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सक्रिय बुढ़ापे और सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया।
राजगढ़/ 22 दिसंबर 2025 | ब्यावरा, मध्य प्रदेश, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न पीढ़ियों के बीच भावनात्मक, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से “अंतर-पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन 20 दिसंबर 2025 को प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल, ब्यावरा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में किया गया। यह कार्यक्रम सक्रिय, स्वस्थ और गरिमापूर्ण बुढ़ापे को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया।
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, मध्य प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल तथा राजगढ़ के माननीय सांसद श्री रोडमल नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और बड़ी संख्या में दादा-दादी सहित परिवारजन कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पीढ़ियों के बीच प्रेम, संवाद, सहयोग और आपसी सम्मान की भावना को सुदृढ़ करना था। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने नृत्य, संगीत और कला द्वारा यह संदेश दिया कि पारिवारिक मूल्य, परंपराएं और बड़ों के प्रति सम्मान सामाजिक एकता की नींव हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के साथ आयोजित इंटरैक्टिव सत्रों में बुजुर्गों ने अपने जीवन अनुभव, संघर्ष और सीख साझा की, जिससे बच्चों और युवाओं को जीवन मूल्यों की गहरी समझ मिली। यह संवाद पीढ़ियों के बीच भावनात्मक दूरी को कम करने का सशक्त माध्यम बना।
कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण सामूहिक शपथ ग्रहण रहा, जिसमें माननीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी आयु वर्ग के लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, प्रेम और देखभाल बनाए रखने की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त, मंत्री के नेतृत्व में आयोजित वॉकाथॉन ने स्वास्थ्य, एकता और सक्रिय जीवनशैली का सशक्त संदेश दिया, जिसमें बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक एक साथ सहभागी बने।
अपने संबोधन में डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अनुभवशील धरोहर हैं और उनके ज्ञान व मूल्यों से राष्ट्र को दिशा मिलती है। उन्होंने मंत्रालय की प्रमुख पहलों जैसे राष्ट्रीय वयोश्री योजना, जिसके तहत 7.28 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं, तथा एल्डरलाइन 14567, जिस पर अब तक 27 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं, की जानकारी दी।
यह कार्यक्रम विकसित भारत@2047 के विजन के अनुरूप एक समावेशी, बुजुर्ग-अनुकूल और संवेदनशील समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ, जिसने यह स्पष्ट किया कि पीढ़ियों के बीच तालमेल ही सशक्त भारत की आधारशिला है।