Hazaribagh News | हजारीबाग में आक्रोश मार्च, प्रदीप प्रसाद ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग | Bangladesh हिंदू युवक हत्या

Mon 22-Dec-2025,09:04 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Hazaribagh News | हजारीबाग में आक्रोश मार्च, प्रदीप प्रसाद ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग | Bangladesh हिंदू युवक हत्या Hazaribag-आक्रोश-मार्च_-Bangladesh-हिंदू-युवक-हत्या
  • हजारीबाग में दीपचंद दास हत्या के खिलाफ आक्रोश.

  • प्रदीप प्रसाद ने केंद्र से सख्त कदम की मांग.

  • बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल.

Jharkhand / Hazaribagh :

Hazaribagh / बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपचंद दास की कट्टरपंथियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड के हजारीबाग में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। इस जघन्य घटना के खिलाफ हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और सनातन धर्म से जुड़े लोग शामिल हुए। मार्च के दौरान लोगों में गुस्सा साफ झलक रहा था और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और दीपचंद दास की सरेआम हत्या ने सारी हदें पार कर दी हैं। उनका मानना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि वर्षों से वहां हिंदुओं के साथ अन्याय, हिंसा और उत्पीड़न होता रहा है। इस बार बीच चौराहे पर जिस तरह से हत्या की गई, उसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

आक्रोश मार्च को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि दीपचंद दास की निर्मम हत्या को कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यदि सनातन समाज अब भी एकजुट नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बांग्लादेश की आज़ादी में भारत का बड़ा योगदान रहा है और भारत ने हमेशा संकट के समय बांग्लादेश की मदद की है, इसके बावजूद वहां हिंदुओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।

प्रदीप प्रसाद ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जाना चाहिए, ताकि देश की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन बना रहे।

मार्च में शामिल स्थानीय निवासी अमन कुमार ने कहा कि बांग्लादेश की यह घटना मानवता पर एक गहरा धब्बा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों पर कड़ा और निर्णायक कदम उठाया जाए। कुल मिलाकर, हजारीबाग का यह आक्रोश मार्च केवल एक विरोध नहीं, बल्कि पीड़ितों के लिए न्याय और हिंदू समाज की सुरक्षा की मांग का मजबूत स्वर बनकर सामने आया।