Bangladesh Politics | बांग्लादेश चुनाव तय समय पर होंगे: अमेरिकी दूत से बातचीत में बोले प्रोफेसर यूनुस

Tue 23-Dec-2025,01:07 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Bangladesh Politics | बांग्लादेश चुनाव तय समय पर होंगे: अमेरिकी दूत से बातचीत में बोले प्रोफेसर यूनुस Bangadesh-Politics-Update
  • 12 फरवरी को ही होंगे बांग्लादेश में आम चुनाव.

  • अमेरिकी विशेष दूत से लोकतंत्र और हिंसा पर चर्चा.

  • टैरिफ वार्ता में बांग्लादेश को बड़ी राहत.

Dhaka Division / :

Dhaka / बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर चुनावी मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है। देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि आम चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 12 फरवरी को ही कराए जाएंगे। सोमवार को उन्होंने यह बात दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत सर्जियो गोर से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कही।

ढाका समय के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे हुई यह बातचीत लगभग आधे घंटे चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया और आगामी चुनावों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि देश की जनता लंबे समय बाद अपने मताधिकार का प्रयोग करने को उत्सुक है, जिसे पहले की तानाशाही व्यवस्था ने उनसे छीन लिया था।

इस बातचीत में बांग्लादेश-अमेरिका व्यापार संबंधों और टैरिफ वार्ता का मुद्दा भी प्रमुख रहा। अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर ने प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व की सराहना करते हुए बताया कि हालिया प्रयासों के चलते बांग्लादेशी उत्पादों पर अमेरिका का पारस्परिक शुल्क घटकर 20 प्रतिशत रह गया है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

चर्चा के दौरान युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या का मामला भी उठा। प्रोफेसर यूनुस ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि अपदस्थ तानाशाही शासन के समर्थक चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए हिंसा और धनबल का सहारा ले रहे हैं। उनका आरोप है कि फरार नेता कथित तौर पर हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है।

हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि अंतरिम सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “चुनाव में अब करीब 50 दिन बचे हैं और हमारा लक्ष्य एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना है, ताकि यह बांग्लादेश के लोकतांत्रिक इतिहास में यादगार बन सके।” बातचीत के दौरान कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे इस मुद्दे की गंभीरता साफ झलकती है।

Read Also: 

https://x.com/ChiefAdviserGoB/status/2003141714702458945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2003141714702458945%7Ctwgr%5Ebef6be5ef8a36a2f3314bc10cf1bc5e68c35a198%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Felection-will-be-held-on-time-chief-adviser-tells-us-special-envoy-lclnt-dskc-2419866-2025-12-22