लखीमपुर हेड पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन, कामकाज बाधित और उपभोक्ता परेशान

Tue 06-Jan-2026,11:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लखीमपुर हेड पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन, कामकाज बाधित और उपभोक्ता परेशान Lakhimpur-News
  • हेड पोस्ट ऑफिस में सर्वर डाउन, कामकाज प्रभावित.

  • उपभोक्ता घंटों लाइन में इंतजार करते रहे.

  • तकनीकी समस्या दूर होते ही सेवाएं फिर शुरू.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / लखीमपुर शहर के हेड पोस्ट ऑफिस में मंगलवार को सर्वर डाउन रहने के कारण पूरे दिन कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह से ही विभिन्न कामों के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सर्वर की तकनीकी खराबी के चलते डाकघर में लेन-देन, बचत खाते से जुड़े काम, मनी ऑर्डर और अन्य जरूरी सेवाएं ठप रहीं।

पोस्ट ऑफिस खुलते ही लोग लाइन में लग गए, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी काम नहीं हो सका। कई उपभोक्ता एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक जानकारी लेने के लिए भटकते नजर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें जरूरी काम के लिए छुट्टी लेकर आना पड़ा, लेकिन सर्वर की समस्या के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

वहीं, डाकघर कर्मचारियों का कहना है कि सर्वर की समस्या उच्च स्तर से जुड़ी हुई है और जैसे ही तकनीकी दिक्कत दूर होगी, काम सामान्य कर दिया जाएगा। लगातार हो रही ऐसी समस्याओं से उपभोक्ताओं में नाराजगी साफ दिखाई दी।