पाल रोड बालाजी मंदिर के पास नगर निगम अतिक्रमण कार्रवाई, झोपड़ियों में आग लगी

Fri 12-Dec-2025,04:41 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पाल रोड बालाजी मंदिर के पास नगर निगम अतिक्रमण कार्रवाई, झोपड़ियों में आग लगी Jodhpur-_-Pal-Road-Action
  • पाल रोड अतिक्रमण हटाया गया.

  • अतिक्रमियों ने झोपड़ियों में आग लगाई.

  • फायर ब्रिगेड और पुलिस ने नियंत्रण बनाए रखा.

Rajasthan / Jodhpur :

Jodhpur / नगर निगम के जोन तीन में पाल रोड पर बालाजी मंदिर के पास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतिक्रमियों ने अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पहले से तैयार फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया और कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, लेकिन अतिक्रमियों का विरोध लगातार जारी रहा। पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

अतिक्रमण प्रभारी प्रियंका विश्नोई ने बताया कि अतिक्रमियों ने पाल बालाजी मंदिर के पास आठ से दस बीघा जमीन पर लंबे समय से झोपड़ियां बना रखी थीं। उन्हें कई बार हटने को कहा गया, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। गुरुवार को निगम ने हटने को लेकर अंतिम चेतावनी दी। शुक्रवार सुबह निगम का दस्ता पहुंचा, लेकिन अतिक्रमियों ने अपना सामान नहीं हटाया। जैसे ही जेसीबी ने चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया, अतिक्रमियों ने आग लगा दी।

विश्नोई ने कहा कि अतिक्रमियों ने यह दिखाने की कोशिश की कि उनका सामान जल गया है। अचानक आग की लपटें उठीं, जिससे सड़क पर भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई। निगम दस्ते और फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग जल्दी काबू में आ गई। अतिक्रमणरोधी दस्ता काम रोकने के बावजूद अतिक्रमियों ने निगमकर्मियों से भिड़ने का प्रयास किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने स्थिति संभाली और सभी को वहां से हटा दिया।

करीब दो घंटे की कड़ी कार्रवाई के बाद अतिक्रमियों से कब्जा हटाने में सफलता मिली। अधिकारीयों ने बताया कि इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि किसी को भी सार्वजनिक जमीन पर लंबे समय तक कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस तरह पाल रोड बालाजी मंदिर के पास लंबे समय से जारी अतिक्रमण की समस्या को प्रभावी ढंग से समाप्त किया गया और स्थिति नियंत्रण में लाई गई।