भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन ब्लास्ट से भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर

Fri 12-Dec-2025,04:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

भिलाई स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन ब्लास्ट से भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
  • भिलाई स्टील प्लांट के STG यूनिट में गैस पाइपलाइन ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया धुआं।

  • मजदूरों के एक घंटे पहले बाहर निकल जाने से जनहानि नहीं, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।

  • BSP प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए, विशेषज्ञ टीम गैस ब्लास्ट के कारण और सुरक्षा खामियों की समीक्षा करेगी।

Chhattisgarh / Bhilai :

Chhattisgarh/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से शुक्रवार दोपहर बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई, जहां STG स्टम टरबाइन जनरेटर यूनिट में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोक ओवन पावर जनरेटर क्षेत्र में गैस पाइपलाइन के अचानक ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की, जिससे काले धुएं का विशाल गुबार कई किलोमीटर तक फैल गया। धमाके की तेज आवाज सुनते ही यूनिट में मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सबसे राहत की बात यह रही कि घटना से लगभग एक घंटे पहले मजदूर यूनिट से बाहर निकल चुके थे, जिसके कारण किसी भी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि आग किस वजह से लगी और पाइपलाइन में ब्लास्ट क्यों हुआ, इसके वास्तविक कारणों का पता अभी जांच के बाद ही चलेगा।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, BSP की सुरक्षा टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं और सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग फैलकर मुख्य उत्पादन इकाइयों तक न पहुंचे। वहीं आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि बड़ी मात्रा में उठता धुआं कई स्थानों से साफ नजर आया। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो और तस्वीरें तेजी से साझा की जा रही हैं।

Bhilai Steel Plant प्रबंधन ने इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। विशेषज्ञों की टीम गैस पाइपलाइन ब्लास्ट के तकनीकी कारणों की जांच करेगी और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के सुझाव देगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और किसी भी प्रकार की जनहानि न होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।