Beed Tanker Blast | बीड़ में डीजल टैंकर का भीषण विस्फोट: मंजरसुंबा घाट में मचा हड़कंप

Fri 12-Dec-2025,07:26 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Beed Tanker Blast | बीड़ में डीजल टैंकर का भीषण विस्फोट: मंजरसुंबा घाट में मचा हड़कंप Maharashtra-Tanker-Blast
  • डीजल टैंकर में जोरदार विस्फोट, आग ने पूरे क्षेत्र को घेरा.

  • फायर ब्रिगेड राहत कार्य में जुटी, हाईवे पर यातायात रोका गया.

  • विस्फोट का कारण अज्ञात, चालक-क्लीनर की तलाश जारी.

Maharashtra / Beed :

Beed / महाराष्ट्र के बीड़ जिले में शुक्रवार को एक भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। मंजरसुंबा घाट पर एक डीजल टैंकर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। कुछ ही सेकंड में आग की लपटें इतनी तेजी से उठीं कि पूरा क्षेत्र धुएं और आग के गुबार में घिर गया। धुले-सोलापुर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियां इधर-उधर रुक गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर तक कंपन महसूस हुआ। आग की ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन टैंकर में मौजूद डीजल की वजह से आग फैलती चली गई और अभी तक पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी है।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टैंकर के आसपास का पूरा इलाका आग की गिरफ्त में दिख रहा है। आसमान में काले धुएं का घना गुबार छाया हुआ है। फिलहाल, विस्फोट का कारण साफ नहीं हो पाया है। टैंकर के चालक और क्लीनर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल रही, जिससे चिंता और बढ़ गई है।

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है ताकि कोई और दुर्घटना न हो। आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि लोग मौके से दूर रहें।

अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही कोई नई जानकारी मिलती है, अपडेट जारी किए जाएंगे।

Watch Full Video: Maharashtra Tanker Blast

https://youtu.be/KaMnRWgs84w?si=VYa5-PvCNmG2qJQc