कोलकाता में मेसी का सपना टूटा, यादगार दिन बना हंगामे की कहानी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lionel-Messi-Kolkata
महंगे टिकट के बावजूद फैन्स को मेसी की झलक नहीं.
बदइंतजामी और वीआईपी कल्चर से भड़का गुस्सा.
‘GOAT इंडिया टूर 2025’ की शुरुआत विवादों में.
Kolkata / इतिहास बनने से पहले ही बिखर गया जश्न
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का कोलकाता दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था। साल्ट लेक स्टेडियम में उनके स्वागत की तैयारियां महीनों से चल रही थीं। फैन्स को उम्मीद थी कि वे अपने हीरो को करीब से देख पाएंगे, लेकिन यह सपना कुछ ही मिनटों में टूट गया। मेसी के स्टेडियम पहुंचते ही हालात बिगड़ने लगे और जो दिन यादगार बनना था, वह हंगामे में बदल गया।
महंगे टिकट, पर झलक भी नहीं
मेसी को देखने के लिए फैन्स ने 12 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे। सुबह करीब 11:30 बजे मेसी स्टेडियम पहुंचे, लेकिन महज 20 मिनट बाद ही सुरक्षा घेरे में वहां से निकल गए। जब दर्शकों को उनकी एक झलक तक नहीं मिली, तो नाराजगी फूट पड़ी। कई फैन्स ने स्टैंड के गेट तोड़ने की कोशिश की, बोतलें फेंकी गईं और कुर्सियां उखाड़कर मैदान में फेंक दी गईं।
बदइंतजामी ने बढ़ाया गुस्सा
स्टेडियम के अंदर एंट्री, सीटिंग और विजिबिलिटी को लेकर भारी अव्यवस्था देखने को मिली। दूर बैठे दर्शक मेसी को देख ही नहीं पाए। ऊपर से वीआईपी कल्चर हावी रहा—राजनेता और सेलेब्रिटीज मेसी को घेरकर खड़े रहे, जिससे आम दर्शक खुद को ठगा महसूस करने लगे। यही वजह थी कि कुछ ही पलों में माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
स्टार मौजूद, पर कार्यक्रम अधूरा
‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के पहले पड़ाव के तहत मेसी के साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी कोलकाता पहुंचे थे। कार्यक्रम में मेसी ने 70 फीट ऊंची अपनी प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मौजूदगी ने भी उत्साह बढ़ाया, लेकिन अव्यवस्था के चलते कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा।
फैन्स का दर्द और नाराजगी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अफरा-तफरी साफ दिखी। एक गुस्साए फैन ने कहा, “एक गिलास कोल्ड ड्रिंक 150-200 रुपये की है, पीने का पानी तक नहीं था। हमने एक महीने की कमाई खर्च कर दी, लेकिन मेसी की झलक भी नहीं मिली।” किसी ने कहा कि वे मेसी को देखने आए थे, नेताओं को नहीं। इस नाराजगी ने आयोजन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
आगे का सफर और अधूरा भरोसा
मेसी यूनाइटेड नेशंस के UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं और ‘GOAT इंडिया’ टूर के तहत भारत के चार शहरों—कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली—का दौरा कर रहे हैं। कोलकाता की घटना ने आयोजकों के दावों पर पानी फेर दिया है। अब सभी की नजरें अगले शहरों पर हैं—क्या वहां फैन्स को अपने हीरो का वह अनुभव मिलेगा, जिसके लिए उन्होंने भरोसा और पैसा लगाया था?