मेसी के फैंस से ममता बनर्जी ने मांगी माफी, जांच समिति के गठन का ऐलान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
मेसी के फैंस से ममता बनर्जी ने माफी मांगी। आयोजन में अव्यवस्था को लेकर जांच समिति गठित, दोष तय होंगे और सुधारात्मक कदम सुझाए जाएंगे।
जांच समिति आयोजन की खामियों, प्रशासनिक जिम्मेदारी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बेहतर बनाने के उपायों पर रिपोर्ट देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान सरकार की प्राथमिकता है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कोलकाता/ श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से जुड़े कार्यक्रम में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर खेल प्रेमियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि आयोजन के दौरान कुछ गंभीर चूक हुईं, जिससे मेसी के प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा।
अपने आधिकारिक बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस पूरे मामले को हल्के में नहीं ले रही हैं और इसकी निष्पक्ष एवं गहन जांच कराई जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस उद्देश्य से जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति में राज्य के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं पहाड़ी मामले विभाग) को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच समिति आयोजन से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रशासनिक समन्वय और आयोजकों की भूमिका शामिल होगी। समिति दोषियों की पहचान कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए व्यवहारिक और प्रभावी सुधारात्मक सुझाव भी देगी।
ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि खेल और खिलाड़ियों का सम्मान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जब किसी वैश्विक आइकन से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित होता है, तो उससे जुड़ी अपेक्षाएं भी उतनी ही बड़ी होती हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पश्चिम बंगाल खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार के लिए एक सीख है और भविष्य में व्यवस्थागत सुधार किए जाएंगे ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।
अपने बयान के अंत में ममता बनर्जी ने कहा,
“मैं एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों और मेसी के प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं। हमारी कोशिश रहेगी कि आगे किसी भी आयोजन में ऐसी चूक न हो।”