Lionel Messi India Tour | कोलकाता से हुई मेसी के भारत दौरे की शुरुआत, उम्मीदों पर फिरा पानी, फैंस का हंगामा, CM ने मांगी माफी

Sat 13-Dec-2025,04:01 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Lionel Messi India Tour | कोलकाता से हुई मेसी के भारत दौरे की शुरुआत, उम्मीदों पर फिरा पानी, फैंस का हंगामा, CM ने मांगी माफी Lionel-Messi-India-Tour
  • सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था.

  • महंगे टिकट के बावजूद फैंस को नहीं मिली मेसी की झलक.

  • CM ममता बनर्जी ने माफी मांगी, जांच समिति गठित.

West Bengal / Kolkata :

Kolkata / फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन यह शुरुआत जश्न की बजाय अफरा-तफरी और नाराजगी के रूप में याद की जाएगी। सॉल्ट लेक (युवभारती) स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कुप्रबंधन और अव्यवस्था ने पूरे इवेंट को विवादों में ला खड़ा किया। महंगे टिकट खरीदकर पहुंचे हजारों दर्शक मेसी की एक झलक तक नहीं देख सके, जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा।

महंगे टिकट, लेकिन फैंस रहे निराश
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम के टिकट 5 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक के थे। कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। स्टेडियम में भी हजारों लोग मौजूद थे, लेकिन मेसी को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया और वे बेहद कम समय के लिए ही मंच पर आए। आम दर्शकों को लगा कि उनके साथ अन्याय हुआ है और वीवीआईपी लोगों को प्राथमिकता दी गई।

“यह इवेंट पूरी तरह बकवास था” – फैंस का गुस्सा
एक नाराज फैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आए, न उन्होंने किक मारी, न पेनाल्टी ली। फैन का आरोप था कि वीवीआईपी लोग मेसी को घेरे रहे और आम दर्शक उन्हें ठीक से देख तक नहीं पाए। यहां तक कि शाहरुख खान के आने की भी चर्चा थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई। फैंस का कहना था कि उनका पैसा और भावनाएं दोनों बर्बाद हो गईं।

हंगामा, तोड़फोड़ और पुलिस का लाठीचार्ज
निराशा जल्द ही गुस्से में बदल गई। गैलरी की कुर्सियां तोड़ी गईं, पोस्टर-बैनर फाड़े गए और मैदान में पानी की बोतलें फेंकी गईं। कुछ लोग बाड़ के गेट तोड़कर मैदान में घुसने की कोशिश करने लगे। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सुरक्षा स्थिति बिगड़ने के बाद मेसी को तय समय से पहले ही स्टेडियम से बाहर ले जाया गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी
कार्यक्रम में शामिल होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हालात बिगड़ने के चलते बीच रास्ते से लौट गईं। बाद में उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से बेहद दुखी और हैरान हैं। उन्होंने लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगी।

जांच समिति गठित, जिम्मेदारी तय होगी
मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाने की घोषणा की। इस समिति में मुख्य सचिव और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। समिति पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी।

ऐतिहासिक दौरा बना कुप्रबंधन की मिसाल
मेसी का कोलकाता दौरा ऐतिहासिक होना था, लेकिन अब यह कुप्रबंधन, वीवीआईपी कल्चर और फैन आक्रोश की मिसाल बन गया है। हजारों फैंस, जिन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक पाने के लिए बड़ी रकम खर्च की, वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह घटना भारत में बड़े खेल आयोजनों की तैयारियों और व्यवस्था पर गंभीर सवाल छोड़ गई है।