पंकज चौधरी ने यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, रविवार को होगा परिणाम
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Up-Bjp-President-Election_-Pankaj-Chaudhary-Nomination
पंकज चौधरी ने यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन.
सीएम योगी बने प्रस्तावक, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद.
रविवार को LNLU में नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा.
Lucknow / राजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। नामांकन के दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ-साथ कई वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेता भी मौजूद रहे, जिससे यह साफ है कि पार्टी नेतृत्व इस चुनाव को काफी अहम मान रहा है।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी ने बेहद संयमित और कार्यकर्ता भाव वाली बात कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल नामांकन दाखिल हुआ है और उसकी जांच प्रक्रिया चल रही है। रविवार को जब औपचारिक घोषणा होगी, तभी वह कुछ कह पाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके लिए कोई पद छोटा या बड़ा नहीं होता, पार्टी जो भी दायित्व देती है, उसे वह एक कार्यकर्ता की तरह पूरी निष्ठा से निभाते हैं।
रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। दोपहर करीब एक बजे पंकज चौधरी, पीयूष गोयल और विनोद तावड़े लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर एएनआई से बातचीत में पंकज चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा के सभी सांसदों को बुलाया गया है और आगे का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।
कुल मिलाकर, यूपी भाजपा में यह चुनाव संगठनात्मक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है और सभी की नजरें अब रविवार की औपचारिक घोषणा पर टिकी हैं।