पन्ना में जंगली सियार का मासूम पर हमला, मां की बहादुरी से बची तीन माह के बच्चे की जान

Sat 13-Dec-2025,06:41 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पन्ना में जंगली सियार का मासूम पर हमला, मां की बहादुरी से बची तीन माह के बच्चे की जान
  • पन्ना जिले के घाट सिमरिया गांव में जंगली सियार का घर में घुसकर तीन माह के बच्चे पर हमला, मां ने बहादुरी दिखाकर बचाई जान।

  • सियार के हमले से मासूम के सिर और आंख के पास गंभीर चोट, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में इलाज जारी।

  • घटना के बाद गांव में दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की।

Madhya Pradesh / Panna :

Panna/ मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गुनौर थाना क्षेत्र के घाट सिमरिया गांव में एक जंगली सियार ने घर में सो रहे तीन माह के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। इस भयावह घटना में बच्चे की मां ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने बेटे की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर की रात मासूम गुलजान घर में सो रहा था, तभी एक जंगली सियार अचानक घर में घुस आया और बच्चे को अपने जबड़े में दबोच लिया। बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां तुरंत जागी और बिना घबराए पास में रखा बर्तन उठाकर सियार पर वार करने लगी। मां के आक्रामक प्रतिरोध से घबराकर सियार बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। करीब दो से तीन मिनट तक मां और सियार के बीच संघर्ष चला, लेकिन अंततः मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को बचा लिया।

हमले में बच्चे के सिर और आंख के पास गंभीर घाव आए हैं। परिजन उसे तुरंत गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। पुलिस और वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है और क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।