बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन, अमित शाह का ऐलान– 2026 तक नक्सलवाद खत्म
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन पर अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद मुक्त बनाने का लक्ष्य दोहराया।
7 जिलों के 3550 खिलाड़ियों, जिनमें 700 से अधिक आत्मसमर्पित नक्सली शामिल रहे, ने 11 खेलों में भाग लिया।
बस्तर को खेल, विकास और पुनर्वास के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास।
Jagdalpur/ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत और राजगीत से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया। मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बस्तर ओलंपिक 2025 में संभाग के सात जिलों से कुल 3550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन में 11 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खास बात यह रही कि 700 से अधिक आत्मसमर्पित नक्सली खिलाड़ियों ने भी इन खेलों में हिस्सा लिया, जो बस्तर में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का संकेत है। आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया ने जगदलपुर पहुंचकर प्रतिभागियों से संवाद किया और उनके आत्मविश्वास को सराहा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भी खिलाड़ियों को प्रेरित कर चुकी हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूर्ण रूप से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब भय का नहीं, बल्कि विकास, खेल और विश्वास का प्रतीक बन रहा है। उन्होंने वनोपज आधारित उद्योग, रोजगार सृजन और नक्सल हिंसा छोड़ने वालों के सम्मानजनक पुनर्वास पर विशेष जोर दिया। गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में बस्तर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन करेंगे।