घने कोहरे से दिल्ली में हवाई सेवाएं प्रभावित, 228 फ्लाइट्स रद्द, हजारों यात्री परेशान

Mon 15-Dec-2025,11:10 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

घने कोहरे से दिल्ली में हवाई सेवाएं प्रभावित, 228 फ्लाइट्स रद्द, हजारों यात्री परेशान Delhi-Fog-News_-Flight-Cancellation
  • दिल्ली में घने कोहरे से 228 फ्लाइट्स रद्द.

  • कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानें डायवर्ट.

  • DGCA ने एयरलाइंस की तैयारियों की समीक्षा की.

Delhi / Delhi :

Delhi / दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 228 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। इनमें 131 डिपार्चर और 97 अराइवल फ्लाइट्स शामिल थीं। इसके अलावा कम दृश्यता के चलते दिल्ली से 5 फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट भी किया गया। अचानक हुए इन बदलावों से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट पर लंबी कतारें देखने को मिलीं और कई यात्रियों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह बिगड़ गईं।

गौर करने वाली बात यह है कि देशभर के यात्री हाल ही में लंबे समय तक इंडिगो संकट से जूझ चुके हैं और अब घने कोहरे ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह इस सीजन का पहला घना कोहरा था, जबकि अभी पूरी कोर ठंड बाकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में कोहरे की समस्या और गंभीर हो सकती है। इसका सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

घने कोहरे की वजह से सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि एयरलाइन कंपनियां भी दबाव में हैं। फ्लाइट्स कैंसिल और डायवर्ट होने से एयरलाइंस को संचालन संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, यात्रियों को समय पर जानकारी देना, वैकल्पिक व्यवस्था करना और रिफंड या रीबुकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना भी एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है। आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति बनी रही तो यह समस्या यात्रियों और एयरलाइंस दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कोहरे की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की है। DGCA ने सभी रीजनल और सब-रीजनल ऑफिसों को निर्देश दिए हैं कि वे मौसम पूर्वानुमान पर लगातार नजर रखें और हवाई संचालन की कड़ी निगरानी करें। साथ ही, एयरलाइंस की तैयारियों की नियमित जांच करने को कहा गया है।

DGCA अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो और एयरलाइन कंपनियां अपने निर्धारित SOPs, CAR 3/M/IV और CAR 3/M/V के तहत सभी नियमों का सख्ती से पालन करें। किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-अनुपालन पाए जाने पर तुरंत रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। साफ है कि आने वाले दिनों में घना कोहरा दिल्ली की हवाई सेवाओं के लिए एक बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है।