NIFT Entrance Exam 2026-27 शुरू, 8 फरवरी को परीक्षा, SC-ST के लिए कम शुल्क
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026-27 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देशभर के 100+ शहरों में आयोजित होगी।
आवेदन शुल्क में बड़ी कटौती, एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क घटाकर मात्र 500 रुपये किया गया।
फैशन डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश का सुनहरा अवसर।
New delhi/ राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए फैशन डिजाइन, फैशन प्रबंधन और फैशन प्रौद्योगिकी से जुड़े विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी 7 से 10 जनवरी 2026 तक विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और पेन-पेपर मोड दोनों में होगी, जिसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा देश के 100 से अधिक शहरों में किया जाएगा। निफ्ट में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि संस्थान ने आवेदन शुल्क में भी उल्लेखनीय कटौती की है।
सत्र 2026-27 के लिए ओपन और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 3,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए शुल्क में बड़ी राहत देते हुए इसे 1,500 रुपये से घटाकर मात्र 500 रुपये कर दिया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फैशन शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
निफ्ट देश का प्रमुख फैशन शिक्षा संस्थान है, जो रचनात्मकता, तकनीक और प्रबंधन का समन्वय करते हुए वैश्विक फैशन उद्योग के लिए पेशेवर तैयार करता है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही फैशन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।