Fit India Sundays on Cycle के एक वर्ष पूरे, पुडुचेरी बना राष्ट्रीय फिटनेस उत्सव का केंद्र
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल ने एक वर्ष में 10,000 से अधिक स्थानों और लाखों नागरिकों को फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा।
पुडुचेरी में आयोजित वर्षगांठ संस्करण फिटनेस, खेल, योग और सामुदायिक सहभागिता का जीवंत राष्ट्रीय उत्सव बन गया।
Puducherry/ केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की पहल ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ ने अपने एक वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर पुडुचेरी के रमणीय रॉक बीच पर आयोजित विशेष संस्करण ने इसे केवल एक फिटनेस कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जीवंत राष्ट्रीय जनआंदोलन के रूप में स्थापित कर दिया। डॉ. मंडाविया ने रविवार सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि यह अभियान अब 2 लाख से अधिक स्थानों और 20 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है, जिसका एक ही उद्देश्य है-फिट इंडिया।
पुडुचेरी में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों, नमो साइकिलिंग क्लब, पुडुचेरी विश्वविद्यालय के छात्रों सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 1,500 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया। इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि साइकिल चालन अब केवल खेल या व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन चुका है। पद्म भूषण से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी पी. आर. श्रीजेश और खेल रत्न विजेता शरथ कमल ने युवाओं के साथ साइकिल चलाकर उन्हें खेल और फिटनेस को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की पहली वर्षगांठ पर पुडुचेरी पूरी तरह से फिटनेस कार्निवल जोन में तब्दील हो गया। जुम्बा, कैरम, शतरंज, मल्लखंब, सिलांबम, योग और रस्सी कूद जैसी गतिविधियों ने लोगों को शारीरिक सक्रियता के साथ मानसिक संतुलन का भी संदेश दिया। संयोगवश 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस होने के कारण यह संदेश भी उभरा कि फिटनेस वास्तव में “गति में ध्यान” है।
कार्यक्रम में पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, गृह मंत्री ए. नमस्सिवयम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा कि यह पहल एक छोटे प्रयोग से आगे बढ़कर देशव्यापी संस्कृति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि जहां शुरुआत में यह अभियान केवल पांच स्थानों और 500 लोगों तक सीमित था, वहीं आज हर रविवार देशभर में 10,000 से अधिक स्थानों पर 10 लाख से अधिक नागरिक इसमें नियमित भागीदारी कर रहे हैं।
इस अवसर पर फिट इंडिया मोबाइल ऐप के कार्बन क्रेडिट प्रोत्साहन का शुभारंभ भी किया गया। इसके तहत नागरिक साइकिल चलाकर कार्बन क्रेडिट कमा सकेंगे, जिन्हें बाद में भुनाया जा सकेगा। सर्वाधिक कार्बन क्रेडिट अर्जित करने वाले तीन साइकिल चालकों को सम्मानित किया गया। डॉ. मंडाविया ने बताया कि अब हर माह प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के श्रेष्ठ साइकिल चालकों को ऐप के माध्यम से पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।
फिट इंडिया एंबेसडर और इन्फ्लुएंसर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंततः पुडुचेरी के समुद्र तट से दिया गया यह संदेश पूरे देश में गूंजा कि ‘संडे ऑन साइकिल’ अब एक आयोजन नहीं, बल्कि फिटनेस, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता की राष्ट्रीय पहचान बन चुका है।