UP Assembly Winter Session 2025: कफ सिरप पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, ऐसा क्या कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव हो गए गर्म

Mon 22-Dec-2025,02:29 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

UP Assembly Winter Session 2025: कफ सिरप पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, ऐसा क्या कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव हो गए गर्म UP-Assembly-Uproar-Over-Codeine-Syrup
  • यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर भारी हंगामा, सीएम योगी ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया।

  • मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए विपक्ष पर पलटवार किया।

  • सरकार ने बताया कि यूपी में कोडीन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है।

Uttar Pradesh / Lucknow :

लखनऊ/ UP Assembly Winter Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप के मुद्दे को लेकर सोमवार, 22 दिसंबर को भारी हंगामा देखने को मिला। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में इस मामले को जोर-शोर से उठाया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक पोस्टर लेकर सदन में पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी करेगी। सीएम योगी ने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में कानूनी रूप से मजबूत स्थिति में है और केस जीत चुकी है।

सदन में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश में “दो नमूने” हैं, एक दिल्ली में और दूसरा लखनऊ में बैठता है। सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश में कोई गंभीर मुद्दा आता है, तो ये लोग देश छोड़कर बाहर चले जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के “बबुआ” भी जल्द ही देश से बाहर घूमने निकल जाएंगे और पीछे सिर्फ शोर-शराबा रह जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में यह भी साफ किया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप का उत्पादन नहीं होता। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में होता है। जिन राज्यों में मौतों के मामले सामने आए हैं, वे सिरप तमिलनाडु में निर्मित थे। ऐसे में यूपी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए सीएम योगी ने बताया कि अब तक 79 मुकदमे दर्ज, 225 अभियुक्त नामजद, 78 गिरफ्तारियां और 134 फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच में बार-बार ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जिनका संबंध कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों से निकलकर आ रहा है। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक भड़क गए, जिससे सदन में एक बार फिर हंगामा बढ़ गया। विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसने पूरे सत्र का माहौल गरमा दिया।