पश्चिम बंगाल राजनीति में हलचल: हुमायूं कबीर की नई पार्टी, यूपी में कोडीन कांड पर बवाल

Mon 22-Dec-2025,01:22 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पश्चिम बंगाल राजनीति में हलचल: हुमायूं कबीर की नई पार्टी, यूपी में कोडीन कांड पर बवाल पश्चिम-बंगाल-चुनावी-राजनीति-में-हुमायूं-कबीर-की-एंट्री,-यूपी-विधानसभा-में-कोडीन-कांड-पर-घमासान
  • पश्चिम बंगाल में हुमायूं कबीर की नई पार्टी और चुनावी ऐलान.

  • यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप पर विपक्ष का हंगामा.

  • सीएम योगी का सख्त बयान, दोषियों पर कार्रवाई तय.

Delhi / Delhi :

Delhi / पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां हुमायूं कबीर ने नई पार्टी ‘जनता उन्नयन पार्टी’ का गठन किया है और बेलडांगा व रेजीनगर सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए वॉकआउट किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोडीन कांड का कोई भी अपराधी बचेगा नहीं। सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि यूपी में कोडीन कफ सिरप का निर्माण नहीं होता, बल्कि तमिलनाडु में बने सिरप से मौतों की बात सामने आई है।

1. पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया मोड़ आया है। वरिष्ठ नेता हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से मैदान में उतरेंगे। उनके इस फैसले से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है और समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।

2. पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा ‘जनता उन्नयन पार्टी’
हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है, जिसका नाम ‘जनता उन्नयन पार्टी’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी आम जनता के विकास, अधिकारों और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देगी। नई पार्टी के गठन से राज्य की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है।

3. कोडीन कफ सिरप मामला: यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से वॉकआउट
कोडीन कफ सिरप से जुड़ा मामला यूपी विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा। विपक्षी दलों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सदन में हंगामा किया और बाद में वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

4. ‘कोडीन कांड का कोई अपराधी नहीं बचेगा’, यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कोडीन कांड पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मामले में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। सीएम ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी सच्चाई सामने लाएगी।

5. यूपी में नहीं बनता कोडीन कफ सिरप, तमिलनाडु में बने सिरप से मौत: CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बताया कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप का निर्माण नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिन सिरप से मौतों की खबरें सामने आई हैं, वे तमिलनाडु में बने थे। सरकार इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई तय है।