दिल्ली में PM मोदी-अमित शाह से मिले CM नीतीश, बेटे निशांत की एंट्री पर चर्चा तेज
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nitish-Kumar-Meets-PM-Modi,-And-Amit-Shah
10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और अमित शाह से अहम बैठक।
दिल्ली मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार और एनडीए की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की अटकलें तेज।
बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं गर्म, जदयू नेताओं ने दिए संकेत।
दिल्ली/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है, जिसे राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक समाप्त होने के बाद तीनों नेता एक साथ प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब बिहार में एनडीए को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है और नई सरकार का गठन हुआ है। ऐसे में यह मुलाकात केंद्र और राज्य के बीच भविष्य की रणनीति, समन्वय और विकास एजेंडे को लेकर अहम मानी जा रही है। साथ ही बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
नीतीश कुमार हाल के दिनों में हिजाब विवाद को लेकर भी विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली दौरे को उनके राजनीतिक रुख और केंद्र के साथ तालमेल के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात के जरिए एनडीए के भीतर एकता और स्थिरता का संदेश देने की कोशिश की गई है।
इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं। हाल ही में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने संकेत दिया था कि अगर निशांत राजनीति में आना चाहें तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि निशांत इस विषय पर जल्द फैसला ले सकते हैं।
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान यह सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में है कि क्या निशांत कुमार की सियासत में एंट्री पर भी कोई रणनीतिक बातचीत हुई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पार्टी की भविष्य की दिशा, उत्तराधिकार, और नेतृत्व की भूमिका जैसे मुद्दों पर भी मंथन संभव है।
कुल मिलाकर, नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से यह मुलाकात केवल शिष्टाचार भेंट नहीं मानी जा रही, बल्कि इसके राजनीतिक मायने दूरगामी हो सकते हैं, जिनका असर बिहार की राजनीति पर आने वाले समय में साफ दिखाई दे सकता है।