बागपत में एकतरफा प्यार बना मौत की वजह, युवती की हत्या, आरोपी ने लगाई फांसी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Unrequited-Love-Turns-Deadly-in-UP’s-Baghpat,-Girl-Shot
बागपत के महावतपुर बावली गांव में एकतरफा प्यार की सनक में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
23 वर्षीय सतनाम कटारिया लंबे समय से युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, गुरुवार सुबह गली में वारदात को अंजाम दिया
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
बागपत/ उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार (Unrequited Love) की सनक ने दो जिंदगियों को खत्म कर दिया। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के महावतपुर बावली गांव में गुरुवार सुबह गांव वालों ने एक साथ दो शव देखे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जांच में सामने आया कि 23 वर्षीय युवक सतनाम कटारिया ने 18 वर्षीय युवती गुड्डन की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी।
घर के पास गली में वारदात
पुलिस के मुताबिक, गुड्डन अपने घर पर सिलाई का काम करती थी। उसके पिता बड़ौत कोतवाली में चौकीदार हैं। सतनाम उसी गांव में गुड्डन के घर के पास रहता था और लंबे समय से उससे एकतरफा प्यार करता था। वह शादी के लिए दबाव बना रहा था, जिसे गुड्डन और उसके परिजनों ने स्वीकार नहीं किया।
गुरुवार सुबह मारी गोली
गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गुड्डन घर से कुछ सामान लेने निकली। जैसे ही वह घर के पीछे की गली में पहुंची, वहां पहले से मौजूद सतनाम ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो कुछ ही पलों में हिंसा में बदल गई। गुस्से और जुनून में अंधे सतनाम ने तमंचे से गुड्डन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।
तमंचा फंसा, तो फांसी लगाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या के बाद सतनाम ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन तमंचे में गोली फंस गई। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा और नीम के पेड़ से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुड्डन को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एकतरफा प्यार की खतरनाक सच्चाई
यह घटना एक बार फिर बताती है कि वन साइडेड लव किस कदर मानसिक संतुलन को बिगाड़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, जब लगाव जुनून बन जाए और अस्वीकृति को स्वीकार न किया जाए, तो इसका अंत हिंसा और आत्मघात तक पहुंच सकता है।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस त्रासदी से स्तब्ध है।