MP में ई-अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, वेतन और पदोन्नति की मांग तेज

Thu 25-Dec-2025,06:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

MP में ई-अटेंडेंस के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, वेतन और पदोन्नति की मांग तेज
  • राज्य शिक्षक संघ के नेतृत्व में भोपाल में सैकड़ों शिक्षकों का प्रदर्शन, निजी ऐप आधारित ई-अटेंडेंस हटाने की मांग तेज।

  • वेतन रोकने, वरिष्ठता, क्रमोन्नति और एरियर्स भुगतान को लेकर शिक्षक सरकार से तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

Madhya Pradesh / Bhopal :

मध्य प्रदेश/ मध्य प्रदेश में सरकारी कामकाज और शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से लागू की गई ई-अटेंडेंस व्यवस्था अब शिक्षकों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। सरकार द्वारा स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में निजी मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-अटेंडेंस अनिवार्य किए जाने के बाद शिक्षकों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। इसी के विरोध में राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि ई-अटेंडेंस दर्ज करने के लिए उन्हें लगातार मोबाइल नेटवर्क और ऐप पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है। विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज़ के इलाकों में नेटवर्क की समस्या के कारण उपस्थिति दर्ज करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। कई मामलों में तकनीकी खामियों के चलते शिक्षकों का वेतन भी रोका जा रहा है, जिससे आर्थिक परेशानी बढ़ रही है।

शिक्षकों ने मांग की है कि ई-अटेंडेंस से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं का समाधान किया जाए और इस निजी ऐप को अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। इसके साथ ही नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नति, क्रमोन्नति एरियर्स के शीघ्र भुगतान और वेतन संबंधी लंबित मामलों के निराकरण की मांग भी उठाई गई।

शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इसे दिल्ली तक ले जाया जाएगा। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से इस आंदोलन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।