किसान कर्ज़ माफी पर कमलनाथ का पलटवार, मंत्री सारंग के आरोपों को बताया झूठ
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
कमलनाथ ने किसान कर्ज़ माफी पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताते हुए भाजपा मंत्रियों पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस सरकार के दौरान 27 लाख किसानों का 11,646 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज़ माफ़ होने का दावा किया गया।
मध्यप्रदेश/ मध्यप्रदेश की राजनीति में किसान कर्ज़ माफी को लेकर एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कड़ा पलटवार किया है। कमलनाथ ने किसानों की कर्ज़ माफी के कारण सहकारी बैंकों की हालत खराब होने संबंधी आरोपों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री जानबूझकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई किसान कर्ज़ माफी पूरी तरह पारदर्शी और प्रमाणिक थी। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के मंत्री को इस तरह के झूठे आरोप लगाने के लिए प्रदेश की जनता और किसानों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने पहला फैसला किसान कर्ज़ माफी का लिया था। दो चरणों में लगभग 27 लाख किसानों का 11,646.96 करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ़ किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जिला-वार पूरी सूची आज भी मौजूद है, जिससे योजना की सच्चाई स्पष्ट होती है।
कमलनाथ ने भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार को गिराया नहीं गया होता, तो शेष किसानों का कर्ज़ भी माफ़ कर दिया जाता। उन्होंने भाजपा को चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि गेहूं और धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने खाद संकट और घटती किसान आमदनी का मुद्दा उठाया। कमलनाथ ने मांग की कि यदि भाजपा सरकार वास्तव में किसानों के हित में है, तो उसे प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज़ तुरंत माफ़ करना चाहिए।