NCM ने वीर बाल दिवस मनाया, बच्चों में साहस, रचनात्मकता और राष्ट्रभाव को किया प्रोत्साहित

Sat 27-Dec-2025,11:32 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

NCM ने वीर बाल दिवस मनाया, बच्चों में साहस, रचनात्मकता और राष्ट्रभाव को किया प्रोत्साहित NCM-ने-वीर-बाल-दिवस-पर-बच्चों-के-लिए-रचनात्मक-कार्यक्रम-आयोजित-कर-साहस,-देशभक्ति,-इतिहास-बोध-और-राष्ट्र-निर्माण-की-भावना-को-बढ़ावा-दिया।
  • कहानी, कविता, चित्रकला और निबंध जैसी गतिविधियों से बच्चों को भारतीय मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ा गया।

  • आयोजन ने प्रधानमंत्री के वीर बाल दिवस आह्वान की भावना को साकार करते हुए समावेशी राष्ट्रीय चेतना को मजबूती दी।

Delhi / New Delhi :

दिल्ली/ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने कल अपने कार्यालय परिसर में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को साहिबजादों के अद्वितीय साहस, बलिदान और शौर्य से अवगत कराना तथा भारत के इतिहास के युवा नायकों को सम्मानित करना था।

इस अवसर पर 40 से अधिक बच्चों ने कहानी सुनाने, कविता पाठ, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद और निबंध लेखन जैसी विभिन्न रचनात्मक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने विशेष रूप से ‘स्वच्छ भारत’ और स्वस्थ समाज पर इसके सकारात्मक प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता व्यक्त करने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें देश की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत, वीरता, देशभक्ति और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ने का प्रयास किया गया।

एनसीएम की सचिव ने प्रतिभागी बच्चों के उत्साह और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण के आह्वान को बच्चों और युवाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और उत्कृष्टता की भावना को बल मिला।

यह आयोजन दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन ‘स्कोप फॉर चेंज’ के सहयोग से आयोजित किया गया। एनसीएम ने इस अवसर पर सभी समुदायों के बच्चों के बीच समावेशी सहभागिता, ऐतिहासिक जागरूकता और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।