हनुमंत कथा बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गंभीर आरोप

Sat 27-Dec-2025,11:43 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

हनुमंत कथा बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गंभीर आरोप
  • बघेल ने कथावाचकों की संपत्ति और धार्मिक आयोजनों में धन संग्रह को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।

  • भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान से राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है।

Chhattisgarh / Bhilai :

Bhilai/ हनुमंत कथा के लिए भिलाई पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा दिया है। शास्त्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विदेश चले जाने की टिप्पणी पर बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे हनुमान चालीसा का पाठ तब से कर रहे हैं, जब धीरेंद्र शास्त्री का जन्म भी नहीं हुआ था।

भूपेश बघेल ने शास्त्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में केवल चंदा और पैसा जुटाने आते हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी धीरेंद्र शास्त्री से उम्र में बड़ा है, ऐसे में “कल का बच्चा” उन्हें सनातन धर्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता। बघेल ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के किसी भी संत या साधु से शास्त्रार्थ कर सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ संत कबीर और गुरु घासीदास की भूमि है, जहां शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता की परंपरा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और ऐसे बयान उन्हें अन्य राज्यों में भी देने चाहिए।

बघेल ने कथावाचकों की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कई संत-साधु साधारण जीवन जीते हैं, जबकि कुछ कथावाचक करोड़ों-अरबों के मालिक बन गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि यदि झाड़-फूंक और दिव्य दरबार से लोग ठीक हो रहे हैं, तो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की जरूरत क्यों पड़ रही है।

इस पूरे विवाद पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल हनुमान चालीसा पढ़ते हों तो ठीक है, लेकिन उनका साथ रावण और कुंभकरण जैसा है, इसलिए ग्रंथों का प्रभाव उन पर नहीं दिखता।