Bijnor Crime News | नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी, निघासन पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
UP-Crime-News-_-Kotwali-Crime-News
नकली सोने की ईंट दिखाकर डेढ़ लाख की ठगी.
निघासन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.
बाइक, पीली धातु और नेपाली मुद्रा बरामद.
Bijnor / निघासन (खीरी) क्षेत्र में पुलिस ने नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि दोनों ने नेपाल से आए लोगों को असली सोना होने का झांसा देकर करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी की थी। शिकायत मिलने के बाद निघासन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 3.22 ग्राम पीली धातु का टुकड़ा बरामद किया गया, जिसे वे सोना बताकर लोगों को ठगते थे। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई एक डिस्कवर बाइक और नेपाली मुद्रा भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी सिंगाही और पढ़ुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी इस तरह की ठगी में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।