नागपुर सिटी पुलिस का ‘प्रोजेक्ट साथ-साथ’, जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद का अभियान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Nagpur City Police: Project Saath-Saath
नागपुर में जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद अभियान.
स्वच्छ और नए कपड़े व आवश्यक वस्तुएं संग्रहित.
नागरिकों को सहयोग और भागीदारी के लिए प्रेरित.
Nagpur / नागपुर सिटी पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की गई पोस्ट में पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने ‘प्रोजेक्ट साथ-साथ’ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागपुर शहर पुलिस के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वच्छ, उपयोग योग्य और नए कपड़ों के साथ-साथ जरूरी सामान एकत्र किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों तक मदद पहुंचाना और उनमें सुरक्षा व सम्मान की भावना पैदा करना है। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे इस मानवीय अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समाज और प्रशासन के सामूहिक प्रयास से ही ऐसे सकारात्मक बदलाव संभव हैं।
Watch Full Video : https://youtu.be/R2vD7FiJ_1s?si=1Xgj120Yluve2CYs