चरखी दादरी में दर्दनाक सड़क हादसा: रोडवेज और स्कूल बस की टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, 18 घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
चरखी-दादरी-दर्दनाक-सड़क-हादसा
रोडवेज और स्कूल बस की आमने-सामने टक्कर.
11वीं की छात्रा की मौत, 18 छात्राएं घायल.
पुलिस जांच में जुटी, घायलों का इलाज जारी.
Charakhi Dadari / हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दादरी–बिरोहड़ रोड पर गांव भागवी के पास हरियाणा रोडवेज की बस और एक निजी स्कूल बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि निजी स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस दर्दनाक हादसे में दादरी शहर के आर्यन स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका, पुत्री विजय कुमार, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 18 स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि तीन शिक्षक, रोडवेज बस और स्कूल बस के चालक-कंडक्टर समेत अन्य सवारियां भी चोटिल हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, आर्यन स्कूल की बस छात्रों को शैक्षणिक टूर पर प्रतापगढ़ ले जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल के अलावा दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और माहौल गमगीन हो गया।
मृतक छात्रा इशिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार सहित दादरी और झज्जर की पुलिस मौके पर पहुंची। सीटीएम प्रीति रावल ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।