रामपुर मिश्र रोड पर ओवरलोड ट्रक पलटा: बाइक सवार बाल-बाल बचे

Sat 13-Dec-2025,11:08 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रामपुर मिश्र रोड पर ओवरलोड ट्रक पलटा: बाइक सवार बाल-बाल बचे Lakhimpur-News
  • ओवरलोड ट्रक से सड़क हादसा.

  • मोहम्मदी खीरी सड़क सुरक्षा.

  • प्रशासन की लापरवाही.

Uttar Pradesh / Lakhimpur :

Lakhimpur / मोहम्मदी खीरी के बरवर रोड पर रामपुर मिश्र के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। घटना में बाइक सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन अगर समय पर नहीं सतर्क हुए होते, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। यह पहला ऐसा मामला नहीं है; इससे पहले पुवाया रोड पर भी गन्ने से लदे ट्रक पलटने के कारण कई बाइक दब चुकी थीं। स्थानीय लोगों और मीडिया ने पहले भी अधिकारियों को इस खतरे के बारे में आगाह किया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी तब तक गंभीर नहीं हुए। हादसे ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि क्यों केवल तब जागते हैं जब हादसा हो जाता है। ट्रक ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कई बार जानलेवा साबित हो चुकी है। प्रशासन और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण रखें, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े और सड़कें सुरक्षित बनें।