कोलकाता में मेसी GOAT इंडिया टूर विवाद: अव्यवस्था पर हंगामा, आयोजक 14 दिन की पुलिस हिरासत में
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Lionel-Messi-India-Tour_-GOAT-India-Tour-Controversy
मेसी GOAT इंडिया टूर का कोलकाता चरण विवादों में.
फैन्स की नाराजगी पर आयोजक पुलिस हिरासत में.
ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी, जांच के आदेश.
Kolkata / फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के ‘GOAT इंडिया टूर’ का कोलकाता चरण उम्मीदों के उलट विवादों में घिर गया। सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अव्यवस्था और कुप्रबंधन से नाराज फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग 4,000 से 12,000 रुपये तक के टिकट लेकर पहुंचे थे, जबकि मीट एंड ग्रीट और साइन की गई मर्चेंडाइज वाले वीआईपी पैकेज की कीमत 50,000 रुपये तक थी।
फैन्स की उम्मीदें टूटीं, स्टेडियम में हंगामा
स्टेडियम की आधिकारिक क्षमता करीब 68,000 दर्शकों की है, लेकिन आयोजकों के अनुसार शनिवार को करीब 70,000 लोग पहुंचे थे। जब मेसी मैदान में आए तो वे अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के बड़े समूह से घिरे नजर आए। उन्होंने सिर्फ मैदान का एक चक्कर लगाया और सुरक्षा कारणों से करीब 20 मिनट बाद स्टेडियम छोड़ दिया। कई दर्शकों को उम्मीद थी कि वे मेसी को नजदीक से देख पाएंगे या उनसे संवाद कर सकेंगे, लेकिन ऐसा न होने पर फैन्स नाराज हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ दीं और मैदान में बोतलें तक फेंक दीं।
मेसी और AIFF की सफाई
मेसी के प्रवक्ता ने साफ किया कि फुटबॉल स्टार ने पहले से तय समय-सीमा के अनुसार ही अपनी मौजूदगी पूरी की थी। वहीं ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने भी स्पष्ट किया कि यह एक निजी आयोजन था और उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है। कोलकाता के बाद मेसी का टूर हैदराबाद पहुंच चुका है और आगे मुंबई व दिल्ली में इवेंट प्रस्तावित हैं। दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी तय बताई जा रही है।
आयोजक की गिरफ्तारी, कोर्ट का सख्त रुख
इस पूरे मामले में इवेंट के मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उनके वकील ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले जमानत की मांग की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कस्टडी को 7 दिन तक सीमित करने की अपील की गई, लेकिन अदालत ने 14 दिन की हिरासत मंजूर की। वकील का आरोप है कि शताद्रु दत्ता को साजिश के तहत फंसाया गया है।
ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया और जांच
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से गंभीर रूप से व्यथित और स्तब्ध हैं। उन्होंने मेसी और खेल प्रेमियों से माफी मांगते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि टिकट खरीदने वाले दर्शकों को रिफंड देने के विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।