लियोनल मेसी का मुंबई आगमन: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात, सुनील छेत्री से गले मिले

Sun 14-Dec-2025,06:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

लियोनल मेसी का मुंबई आगमन: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात, सुनील छेत्री से गले मिले Lionel-Messi-India-Tour_-Messi-Mumbai-Visit
  • वानखेड़े स्टेडियम में मेसी का भव्य स्वागत.

  • सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से खास मुलाकात.

  • बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ फुटबॉल मैच का आयोजन.

Maharashtra / Mumbai :

Mumbai / फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उनका बहुप्रतीक्षित ‘गोट इंडिया टूर’ 13 दिसंबर से शुरू हुआ, जो तीन दिनों तक चलेगा। टूर के पहले दिन मेसी ने कोलकाता और हैदराबाद में फैन्स का दिल जीत लिया। अब 14 दिसंबर को उनके दौरे का मुंबई चरण शुरू हो गया है, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा रहा। यहां सचिन तेंदुलकर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी मौजूद रहे। फैन्स की निगाहें खास तौर पर मेसी और सचिन की संभावित मुलाकात पर टिकी रहीं। मैदान पर उतरते ही मेसी ने लाइन-अप में खड़े खिलाड़ियों से मुलाकात की और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री के साथ उनका गर्मजोशी भरा आलिंगन देखने को मिला। इस पल पर पूरा स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा। मेसी का यह दौरा भारतीय खेल प्रेमियों के लिए यादगार बनता जा रहा है।