कोहरे का कहर: यूपी–हरियाणा में भीषण सड़क हादसे, हमीरपुर में 3 की मौत, कई घायल

Sun 14-Dec-2025,01:49 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कोहरे का कहर: यूपी–हरियाणा में भीषण सड़क हादसे, हमीरपुर में 3 की मौत, कई घायल Kohare-Ka-Kahar
  • यूपी–हरियाणा में घने कोहरे से कई सड़क हादसे.

  • हमीरपुर में बस–बोलेरो टक्कर, 3 की मौत.

  • रेवाड़ी और ग्रेटर नोएडा में कई लोग घायल.

Uttar Pradesh / Lucknow :

Luckmow / उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड के साथ बढ़ी धुंध अब सड़क हादसों की बड़ी वजह बनती जा रही है। ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के रेवाड़ी समेत कई इलाकों में हुए हादसों में कई वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें कई लोग घायल हुए हैं। हादसों के बाद पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और हालात को संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया।

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नेशनल हाईवे 352D पर गांव गुरावड़ा के पास कोहरे के कारण 3 से 4 बसों की जोरदार भिड़ंत हो गई। शुरुआती जांच में कम विजिबिलिटी को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दादरी जीटी रोड पर भी घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया।

वहीं हरियाणा के चरखी दादरी में हुए दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची ईशिका की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक है। विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने घटना पर गहरा दुख जताया।

उधर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के इचौली के पास कोहरे में बस और बोलेरो की टक्कर में 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हैं।