इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट और जांच जारी

Tue 23-Dec-2025,05:46 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट और जांच जारी
  • इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम धमकी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, पूरे परिसर और आसपास क्षेत्र में निगरानी कड़ी की गई।

  • धमकी ईमेल की तकनीकी जांच जारी, यह पता लगाया जा रहा है कि मेल किस स्थान और व्यक्ति द्वारा भेजा गया।

Madhya Pradesh / Itarsi :

Madhya Pradesh/ मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी सोमवार देर रात फैक्ट्री की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई, जिसमें दावा किया गया कि फैक्ट्री के साथ-साथ अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवासों पर भी RDX विस्फोटक लगाए गए हैं। मेल में चेतावनी दी गई कि विस्फोट से पहले संबंधित स्थानों को खाली करा लिया जाए।

धमकी की सूचना मिलते ही पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थाना क्षेत्र की पुलिस तुरंत फैक्ट्री परिसर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन भी मौके पर मौजूद रहे। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और प्रवेश-निकास पर कड़ी निगरानी शुरू की गई। फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए हथियार, गोला-बारूद और मिसाइल से जुड़े उपकरण तैयार किए जाते हैं।

नर्मदापुरम एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी देने वाले ईमेल की तकनीकी जांच जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किस स्थान और व्यक्ति द्वारा भेजा गया। सुरक्षा कारणों से बम स्क्वॉड और अतिरिक्त पुलिस बल को फैक्ट्री परिसर में तैनात किया गया।

स्थानीय स्तर पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड की अनुपलब्धता के कारण तत्काल छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड बुलाया गया। इसने फैक्ट्री परिसर में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इससे पहले 17 अप्रैल को भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था, जो जांच में फर्जी पाया गया। लगातार दूसरी बार धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। पथरौटा थाने में शिकायत दर्ज की गई है और जांच जारी है।