कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन करेंगी स्टेबिन बेन से शादी, उदयपुर में रॉयल वेडिंग

Tue 23-Dec-2025,03:42 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन करेंगी स्टेबिन बेन से शादी, उदयपुर में रॉयल वेडिंग
  • नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की उदयपुर में होने वाली रॉयल वेडिंग जनवरी में होगी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे।

  • तीन दिन तक चलने वाले प्री-वेडिंग फंक्शंस में हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल होंगे, जबकि शादी 11 जनवरी को होगी।

Maharashtra / Mumbai :

Bollywood/ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के परिवार में जल्द ही शादी की खुशियों का माहौल बनने वाला है। कृति की छोटी बहन और उभरती हुई एक्ट्रेस नूपुर सेनन अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं। नूपुर जल्द ही मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर को चुना है। दोनों 11 जनवरी को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस 9 जनवरी से शुरू होंगे, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इन आयोजनों को बेहद निजी रखा जाएगा।

सूत्रों की मानें तो यह शादी पूरी तरह प्राइवेट होगी। इसमें केवल परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। इंडस्ट्री की बड़ी भीड़ से दूरी बनाए रखने का फैसला कपल ने खुद लिया है। हालांकि मेहमान सीमित होंगे, लेकिन आयोजन रॉयल और भव्य होने वाला है। होटल और वेन्यू पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

उदयपुर में शादी संपन्न होने के बाद, नूपुर और स्टेबिन 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन सेलेब्रिटीज के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कृति सेनन की मौजूदगी भी खास आकर्षण रहेगी।

काम की बात करें तो नूपुर सेनन को 2019 में आए सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 2023 में वेब सीरीज ‘पॉप कौन?’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वहीं, स्टेबिन बेन अपने रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देशभर में है। अब फैंस को इस रॉयल वेडिंग की पहली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।